(गौरव ) : होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां थाना हरियाणा में तैनात asi ने अपने ही थाने में खुद को गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या करने से पहले asi ने वीडियो बनाई।
जिसमे asi सतीश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना टांडा के प्रभारी ओंकार सिंह देर रात थाने में आए थे। जिसके बाद उन्होंने पहले किसी केस संबंधी बात की जिसके बाद वो गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने लगे और गालियां भी देने लगे। जिससे मेरे को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। पंजाब पुलिस में 1990 का भर्ती हु।और हमेशा ईमानदारी से काम किया है। लेकिन ऐसी जलालत नही सहन कर पा रहा हूं।जिसके बाद उसने अपने आप को गोली मार ली।
इस सम्बंध में एसएसपी होशियारपुर सरताज ने बताया कि आज एक बहुत ही दुखद घटना हुई है जिसमे हमारे थाना हरियाणा में तैनात asi सतीश कुमार ने अपने आप को गोली मारकर अपनी जान गवां ली। जिसके बाद थाना टांडा के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही इसके सीनियर अधिकारियों को इस मामले के संदर्भ में जांच के आदेश दे दिए गए है। साथ ही एसएसपी ने यह भी कहा कि अगर किसी भी मुलाजिम को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो सीधा मेरे पास आए और अपनी समस्या का हल निकलवाये।