जालन्धर : अगर आपका भी मोटरसाइकिल या एक्टिवा हुई है चोरी,तो पहुंचे थाना रामामंडी

जालन्धर 10 जून (ब्यूरो) : जालन्धर के थाना रामामंडी की पुलिस ने एक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने सात मोटरसाइकिल व 2 एक्टिवा बरामद की है। इन्होंने जालन्धर के अलग अलग इलाको से यह सभी वाहनों को चुराया था।
जानकारी देते हुए ACP CENTRAL निर्मल सिंह ने बताया कि थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने कल चुग्गीति चौक में नाकाबंदी की हुई थी। कि जिस दौरान तीन युवकों को रोकने पर पूछताछ की तो पता चला कि यह चोरी का मोटरसाइकिल है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहनों के नम्बर प्लेट ,चेसी नम्बर व इंजन नम्बरो की दी गई जानकारी

जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी गुरदीप कुमार,गुरजिंदर सिंह व हरदीप पर मामला दर्ज कर पूछताछ की तो उन्होंने अन्य चोरी किये गए वाहनों का पता बताया। जिसके बाद पुलिस ने उन सभी वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।


पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Acp ने यह भी बताया कि इनका रिमांड लेकर इनसे और भी पूछताछ की जाएगी। ताकि इनसे और भी चोरी के वाहन बरामद किए जा सके।

Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *