चंडीगढ़ 24 जनवरी (ब्यूरो) : चंडीगढ़ के 43 सेक्टर में स्थित कोर्ट काम्प्लेक्स के अटॉर्नी आफिस में एक फ़ोन आने से पूरे कोर्ट कॉम्प्लेक्स को खाली करवा दिया।
फ़ोन करने वाले ने कहा कि आपके कोर्ट में बम्ब रखा है। जिसके बाद पूरे कॉम्प्लेक्स में हड़कंप मच गया।जिसके बाद इस बारे में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कोर्ट को खाली करवा दिया। जिसके बाद वहां पर सर्च अभियान शुरू कर दी। अभी भी पुलिस जांच कर रही है।