मॉडल टाउन के दुकानदारों ने आज आप दुकाने बंद कर प्रशासन के खिलाफ रोष मार्च किया व धरना दिया।
क्योंकि प्रशासन की और से दुकानदारों के बिना कारण चालान काटने के विरोध में आज मार्किट को बंद रखा गया।


जानकारी देते हुए मॉडल टाउन मोबाइल एससोसिअशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने कहा कि नगर निगम की और से जो दुकानदारों को बिना कारण के नोटिस भेजे जा रहे है। वह सरारसर गलत है। क्योंकि पहले से ही कोरोना की ऐसी मार दुकानदारों को पड़ी है। जो कि अभी तक पूरी नही हो पाई। इसके बाद अब नगर निगम दुकानदारों के चालान काट रही है। दुकानदार जाए तो कहां जाए। हमारी भगवंत मान सरकार से यही बिनती है कि जालंधर के साथ सौतेली माँ वाला हिसाब न किया जाए। हम भी पंजाब में ही रहते है। अगर प्रशासन ने हमारी कोई सुनवाई न की तो हमारा प्रोटेस्ट और भी तेज होगा।
