जालंधर : दिन चढ़ते ही शहर के यह इलाके हुए पुलिस छावनी में तब्दील

जालंधर 31 मई (ब्यूरो) : पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर आज दिन चढ़ते ही जालंधर कमिश्नरेट व जालंधर देहात के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल ने सर्च अभियान चलाया। जहां पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल व देहाती एसएसपी शरणदीप सिंह की अगुवाई में नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया।
क्योंकि पंजाब में नशे को लेकर काफी लोग इसकी चपेट में आ रहे है।


जानकारी देते हुए डीएसपी तरसेम मसीह व एसीपी निर्मल सिंह ने बताया देहात के सभी क्षेत्रों के नशा तस्करों के घरों में दबिश की गई है। इनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज है।

इनके घरो की तलाशी ली जा रही है। सभी अधिकारी अपने अपने इलाको में सर्च अभियान चला रहे है। ताकि कोई भी नशा तस्कर या अन्य इस नशे को न बेच पाए।

Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *