जालन्धर 5 नवम्बर (ब्यूरो) : माता चिंतपूर्णी वैलफेयर सोसाइटी (रजि:) का 11वां माँ भगवती जागरण आज दिन शनिवार अशोक नगर नंदनपुर रोड मकसूदां में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसमें महन्त हकीकत राय एंड पार्टी जालन्धर वाले व रवि लाडला एंड पार्टी अमृतसर वाले मां के दरबार में हाजरी भरेंगे। सोसायटी के सदस्य गोबिंद,वरिंदर राय, इकबाल सैनी,डॉ गुरचरण सिंह,मनोज कुमार,मधु प्रधान,राजेश बेदी,कृष्ण लाल ने कहा कि सभी भगतजन हाजरी लगवाकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें।
