जालन्धर 23 दिसम्बर (ब्यूरो) : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में दो दिवसीय क्रिसमस कार्निवल का आयोजन हुआ ।

क्रिसमस कार्निवाल का मुख्य आकर्षण विभिन्न स्टाल्स- हैंडीक्राफ्ट्स, म्यूजिक, फन गेम्स,सेल्फी कार्नर, मेहंदी ,टैटू ,नैल आर्ट व डिलिशियस फूड स्टॉल्स थे।


इसके अतिरिक्त पुलिस डीएवी बैंड, लाइव शो, डी जे फ्लोर, सॉन्ग ऑन डिमांड, स्विंग्स -कोलंबस, गिफ्ट शॉप ,बुक स्टॉल भी थे। प्रिंसीपल डॉ रश्मि विज की उपस्थिति में मनस्वी सदन के विद्यार्थियों ने इंग्लिश प्ले के द्वारा सांटा से यह
सद्वृत्ति मांगी कि वे दूसरों की मदद कर सकें उनके पास जो है उसके लिए वे ईश्वर के प्रति कृतज्ञ रहें व सभी को अभावग्रस्त लोगों के साथ अपनी खुशियां बांटने की प्रेरणा दी।


क्रिसमस कैरोल और नृत्य, सांता क्लॉज की उपस्थिति और सुंदर सजावट के कारण क्रिसमस की भावना बढ़ गई थी, जिसने इस अवसर की भव्यता को बढ़ा दिया।
स्कूल के बच्चों व उनके अभिभावकों ने कार्निवाल में खूब इंजॉय किया।
