*पंजाब के बाद अब गुजरात मे होगी आम आदमी पार्टी की सरकार : मनदीप खेडा*

0

जालन्धर 28 नवम्बर (ब्यूरो) : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद अब गुजरात मे भी आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। जितना प्यार पार्टी को पंजाब की जनता ने दिया उस से कई ज्यादा अब गुजरात की जनता पार्टी को दे रही है। इस बार गुजरात मे भी आम आदमी पार्टी की सरकार ही आएगी।
जालन्धर से पिछले कई दिनों से पार्टी के वर्कर वहां पहुंच कर अपनी दिलो जान से मेहनत कर रहे है। जालन्धर से आम आदमी पार्टी नार्थ हल्के के इंचार्ज दिनेश ढल्ल अपने साथियों सहित वहाँ पार्टी का हर मोहल्ले में प्रचार कर रहे है। पार्टी के सभी वर्कर दिन रात वहां मेहनत कर रहे है।
वार्ड नं 63 से आम आदमी पार्टी के युवा नेता मनदीप खेडा मनी भी वहां मौजूद है। जहां दिन रात मेहनत कर रहे है। मनदीप ने कहा कि वहां की जनता पंजाब की तरह इस बार बदलाव मांग रही है। वहां के लोग आम आदमी पार्टी के कार्यो को लेकर बेहद खुश है। लोगो का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली व पंजाब के लिए बेहद अच्छे काम किये है। इस बार हम गुजरात मे भी लाकर यहां को नुहार बदलना चाहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here