जालन्धर : कल सुबह 9 से 3 और 10 से 2 बजे तक रहेगी इन इलाकों में बिजली बंद

0

जालन्धर 21 जनवरी (ब्यूरो) :

रविवार को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक निम्नलिखित फीडरों पर बंद रहेगी बिजली बंद

1.11 केवी औद्योगिक नं। 2 (श्रेणी -2)
2.11 केवी सत्यम (श्रेणी -2)
3.11 केवी राजा गार्डन (श्रेणी -2)
4.11 केवी पायलट (श्रेणी -2)
5.11 केवी बेड़ी (श्रेणी -2)
6.11 केवी कोल्ड स्टोर (श्रेणी -2)
7.11 केवी गदईपुर नंबर 1 (श्रेणी – 2)

यह इलाके साथ मे होंगे प्रभावित

औद्योगिक क्षेत्र, उद्योग नगर, राजा उद्यान, बुलंदपुर रोड, फोकल प्वाइंट उद्योग आदि।

वहीं दूसरी और सुबह 10:00 बजे से 14:00 बजे तक निम्नलिखित फीडरों पर बंद रहेंगे बिजली

  1. 11 केवी न्यू खालसा रोड (श्रेणी-2)
  2. 11 केवी हरगोबिंद नगर (श्रेणी -2)
  3. 11 केवी डीआरपी (श्रेणी – 2)
  4. .11 केवी कोटला रोड (श्रेणी -2)
  5. 11 केवी ट्रिब्यून (श्रेणी -2)
  6. 11 केवी होशियारपुर रोड (श्रेणी -1)
  7. 11 केवी फाइव स्टार (श्रेणी -2)
  8. 11 केवी जीडीपीए (श्रेणी -2) यह क्षेत्र होंगे साथ मे प्रभावित प्रभावित क्षेत्र :- एस्टेट, इंडस्ट्रियल एरिया, कोटला रोड, फाइव स्टार, थ्री स्टार पैराडाइज कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एस्टेट, होशियारपुर रोड, हरदीप नगर, गुलमोहर सिटी, गुलमर्ग कॉलोनी, जीडीपी ढोगरी रोड, हरगोबिंद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, परशुराम नगर, जेएमपी चौक, ट्रिब्यून, डीआरपी उद्योग औद्योगिक क्षेत्र आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here