नवाशहर 15 फरवरी (ब्यूरो) : नवांशहर से फगवाड़ा रोड पर हुए एक हादसे की वीडियो आप की तरह वायरल हो रही है।
जिसमें एक कार सवार डिवाइडर से टकरा हवा में उल्ट बाजियां खाते हुए दिखाई दे रहा है। यह सा नेशनल हाईवे पर स्थित गांव कह्मा के पास हुआ। भगवान की यह कृपा रही कि इतना दर्दनाक हादसा होने पर भी चालक को कुछ छोटे नहीं है जिसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भेज दिया गया।
जब यह कार चालक अपनी कार में जा रहा था तो पीछे से आ रहे अन्य कार चालक अपनी वीडियो बना रहे थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ, तो उनके कैमरे में यह सारा हादसा कैद हो गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा कार का नियंत्रण खो बैठने से या टायर फटने के कारण हुआ है।
वहीं गांव वासी ने बताया कि यह हादसा हमने देखा है युवक की उम्र करीब 23 से 24 साल की है। युवक अमृतसर की ओर जा रहा था। जब यह हादसा हुआ तो तुरंत एंबुलेंस को सूचित कर दिया गया जिन्होंने वहां पहुंच इस युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक के सिर पर चोटें आई हैं।