जालंधर 15 जनवरी (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जालंधर अमृतसर हाईवे पर स्थित बल अस्पताल के सामने हाईवे पर खड़ी एक पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली में एक कार जा घुसी। कार सवार दो महिलाओं और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह सारी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार यह गाड़ी अमृतसर की ओर से जालंधर की ओर जा रही थी कि रास्ते में स्थित कालिया कॉलोनी के नजदीक बने बल अस्पताल के सामने हाईवे पर एक पराली से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली खड़ी हुई थी।जिसके पीछे जा यह गाड़ी घुस गई। मोके पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है।
जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम पर उनको सूचना मिली थी। हाईवे पर स्थित एक गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी है और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर आकर देखा तो कार में दो महिलाएं थी व एक व्यति सवार थे। जब जांच अधिकारी से पूछा गया कि हाईवे पर यह ट्रेक्टर ट्राली क्यों खड़ी हुई थी। जिसके बाद उक्त अधिकारी ने बताया कि फिलहाल अभी तक इसका कोई ड्राइवर नही मिला है। जिसकी जांच की जा रही है।