जालन्धर 3 अक्टूबर (ब्यूरो) : जालन्धर देहात शाहकोट से कांग्रेसी विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक लाडी शेरोवालिया की इनोवा कार का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है। मृतक की पहचा रामकिशन गांव थिंडा के रूप में हुई है। जबकि प्रकाश राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।यह सारी घटना वहां हाइवे पर लगे CCTV में कैद हो गई। जिसमे देखा जा सकता है कि गलती एक्टिवा सवार की है। विधायक की कार के ड्राइवर ने इस हादसे को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन हाइवे पर रफ्तार होने के चलते यह हादसा हो गया।
दरअसल विधायक की कार की टक्कर स्कूटर से टकरा गई। ये हादसा बंगा फगवाड़ा रोड पर हुआ है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस भयानक हादसे में एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। हालांकि सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक्टिवा सवार की गलती थी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।