स्मार्ट सिटी घोटाले पर विजिलैंस के समक्ष पेश होकर भाजपा नेताओ ने दर्ज करवाये अपने ब्यान

जालंधर 4 अक्तूबर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मे हुए भ्रष्टाचार को लेकर विजिलैंस विभाग द्वारा शुरू की गयी जांच मे आज पंजाब युवा भाजपा के प्रदेश उपप्रधान अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट) जालंधर विजिलैंस विभाग के कार्यालय मे चल रही जांच मे भाजपा मंडल प्रधान देविंदर भारद्वाज महामंत्री गौरव जोशी के साथ शामिल होकर अपने बयान दर्ज करवाए।इस विषय पर बात करने पर भाजपा के नेता अशोक सरीन ने बताया की उन्होंने विजिलैंस को जालंधर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व अन्य विकास कार्य के नाम पर एल.इ.ड़ी लाइट्स लगाने,पार्क,चौंक,सड़क बनाने सवारने मेंट्नेन्स करने,सीवरेज व साफ़ पानी की पाइप डालने को लेकर प्रयोग किए जा घटिया मटीरीयल के चलते हो रहे सैंकड़ों करोड़ों के घोटाले की जानकारी देकर कहा इस भ्रष्टाचार के लिए मेयर जगदीश राजा व कमिश्नर करणेश शर्मा प्रमुख दोषी है।जिन्होंने अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए भ्रष्ट पार्षदों,निगम अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्ट ठेकेदारों को गैर-क़ानूनी तरीक़े से नियम तोड़ कर करोड़ों रुपय की पेमेंट दे दी है।सरीन ने बताया अभी कुछ ब्यान दर्ज करवाए जल्द भ्रष्ट नेताओ,अधिकारियों व ठेकेदारों की पूरी सूची सभी प्रकार की जानकारी जुटा कर तथ्यों सहित विजिलैंस विभाग को दूँगा।क्युकी इन भ्रष्ट लोगों की मिलीभगत के चलते केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी वाले पैसे से विकास हमारे शहर का नही हुआ बल्कि भ्रष्ट नेताओ,अधिकारियों एवं ठेकेदारों का हुआ है ।जिन के खिलाफ राज्य सरकार की कारगुज़ारी देख कर केंद्र सरकार की एजेंसियों से जांच करवाऊँगा।सरीन ने बताया अभी सिर्फ एक वार्ड नंबर 19 के इलाक़े सेंट्रल टाउन,कृष्ण नगर,ओल्ड जवाहर नगर,मास्टर तारा सिंह नगर मे नक़ली घटिया सीमेंट से बनी मिट्टी वाली सड़कों एवं सेंट्रल टाउन की गली नंबर 11 मे गलत तरीक़े से पड़े गलत सीवरेज पाइप डालने में घोटाला हुआ उसकी जानकारी भी दर्ज करवाके आया हुआ जल्द सभी वार्ड से जानकारी एकत्रित करके विजिलैंस विभाग को देंगे।सरीन ने बताया की उन्होंने यह भी मांग की है की गंदे अधूरे गलत कार्य करने के बावजूद ठेकेदारों को किस पार्षद व नगर निगम के अधिकारी के कहने से मिली उन पर भी क़ानूनी कारवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *