जालन्धर 10 दिसम्बर (बृजेश शर्मा) : जालन्धर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा आज दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 20 लाख रुपए की जाली करंसी बरामद की है।आरोपियों से एक आई 20 कर भी बरामद हुई है।
जानकारी देते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नर एस भूपति ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्रजीत उनकी टीम द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे कुल 20 लाख रुपए की जाली करेंसी और साथ में एक i20 कार भी बरामद हुई है।अधिक जानकारी देते हुए कमिश्नर ने बताया कि इंस्पेक्टर इंदरजीत को सूचना मिली थी कि राम सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी लुधियाना जिसने खाखी रग की पगड़ी पहनी हुई है। जिसकी उम्र करीब 42 से 43 साल की है। और पवनदीप ऐंग पुत्र मन्नू सिंह निवासी लुधियाना उम्र करीब 28 साल जो भारतीय करंसी के असली नोटों की कलर प्रिंट करके नकली नोट तैयार करते है। एवं भोले भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर यह नकली नोट देकर धोखाधड़ी करते थे। जो आज दोनों व्यक्ति अपनी सफेद रंग की कार i20 में सवार होकर भारी मात्रा में जाली करेंसी लेकर फगवाड़ा से जालंधर की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ विशेष नाकाबंदी की और इनको फगवाड़ा स्थित डीएनए यूनिवर्सिटी के पास इनको रोककर कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 20 लाख रुपए की जाली करंसी बरामद हुई।
इनसे 2 हजार रुपये के कुल 9 लाख 88 हजार व 500 के कुल 10 लाख 12 हजार रुपये नकली नोट बरामद हुए।