जालंधर 18 अप्रैल (ब्यूरो) : जालंधर में होने वाले लोकसभा उप चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। वहीं आज कपूरथला चौक के नजदीक भारतीय जनता पार्टी की और से रैली का आयोजन किया गया। जहां केंद्र से लेकर पंजाब के सभी वरिष्ठ नेता पहुंचे।
रैली में लोकसभा चुनाव के युवा प्रभारी अंकित सैनी व जालंधर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज जुल्का ने शक्ति प्रदर्शन कर सेंकडो युवाओ को साथ लेकर रैली स्थल पर पहुंचे। रैली में पहुंचने से पहले पंकज ने सभी साथियों को पटेल चौक स्थित साई दास स्कूल के बाहर इकठे हुए। जिसके बाद उन्होंने भाजपा के झंडो से सजे सभी मोटरसाइकिल पर सवार भाजपा कार्यकर्ता युवाओ को साथ लेकर भारत माता की जय व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रैली स्थल पर पहुंचे।
इस रैली में जालंधर लोकसभा के युवा प्रभारी अंकित सैनी,जालंधर युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज जुल्का,पंजाब टीम से युवा मोर्चा महामंत्री आभास शाकर, अरमान बराड़, प्रिया शर्मा, हरमन मीता के साथ साथ जालंधर से सूर्य मिश्रा, विनीश मित्तू, वरुण दुबे, राजेश ठाकुर मोंटी, हरीश कुमार, गौरव राय, डैमोंड भंडारी, चरनजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह, साहिल भल्ला, रोहित ठाकुर, मोहित शर्मा, विकास शारदा, अमित कुमार, सकुल महाजन, निखिल जोशी, राजा, प्रदीप कुमार, संतोष बलानी, तरुण गुप्ता, अभी, नवकिरण, सलीम, गोपी, मंटू, नीरज कश्यप, मुनीश व अन्य साथी मौजूद थे।