जालन्धर 13 दिसम्बर (ब्यूरो) : पिछले दिनों नकोदर में व्यापारी से फिरौती न मिलने को लेकर उसे गैंगस्टरों द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया था। जिसके बाद पंजाब सरकार ने एक्शन लेते हुए सख्त से सख्त करवाई कर परिवार को इंसाफ दिलाने को कहा था।
इसी सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी जालन्धर वार्ड नं 63 के युवा नेता मनदीप खेडा (मनी) ने कहा कि जो पैसे हम अपनी मेहनत से कमाते है। उसे हम ऐसे ही किसी को नही देंगे। ऐसे में हम अपनी खून पसीने की कमाई किसी को क्यों दे यह कोई जंग राज नही है। कि हम अपने पैसों को किसी को भी दे देंगे। पंजाब पुलिस को पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान ने साफ हिदायते दी हुई है। कि पंजाब से यह गैंगस्टरों का जंगल राज जड़ से खत्म करना है। क्योंकि यह पिछली सरकारों के बनाये हुए गैंगस्टर अब पंजाब में किसी तरह से भी किसी भी इंसान को डरा धमका नही सकते। यह अब आम आदमी पार्टी की सरकार है। इस सरकार में किसी भी गैंगस्टरों या बदमाशो को बख्शा नही जाएगा।
