जालंधर 5 जून (ब्यूरो) : मंगलवार को जहां लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद लोग जशन मना रहे थे। वहीं दूसरी और कर भी अपना काम पर लगे हुए थे मंगलवार को देर रात करीब ढाई से तीन बजे दामोरिया पुल के नजदीक स्थित कार वाली कोठी के नीचे बने शराब के ठेके पर चोर चोरी कर गए। कर वहां से चालीस के करीब ब्रांडेड शराब की बोतले और कुछ नगदी चुरा ले गए।
जानकारी देते हुए सर्किल इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें आज सुबह करीब 7:30 बजे ठेके से फोन आया कि यहां पर शटर उखड़ा हुआ है। इसके बाद जब अंदर जाकर देखा तो वहां से करीब 40 बोतल शराब की जो महंगी शराब थी वह गायब थी। चोरों अपने मुंह ढके हुए थे। ठीक है के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैद हुआ है। लेकिन उसका मुंह ढका होने के कारण पहचान नहीं हो पा रही है। नरेश कुमार ने यह भी बताया कि ठेके के अंदर एक चोर दाखिल हुआ था जबकि बाहर कितने लोग थे। इसके बारे में कुछ पता नहीं है।
चोरों ने शटर का ताला नहीं तोड़ा लेकिन शटर का बीच का हिस्सा निकालकर शराब के ठेके के सामने दीवार के पास रख दिया। चोरी की सूचना थाना डिवीजन नंबर 3 में कर दी गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।