जालंधर 2 फरवरी (ब्यूरो) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया।
सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति मंत्न माला जाप कर मुख्य यजमान राजेश महाजन से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतिया डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इंसान को अपने संयम से काम लेना चाहिए क्योंकि क्रोध करने से कई बार इंसान से ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो कि सारी जिंदगी कुंठा ग्रस्त रखी है। अपनी बात को विस्तार देते हुए नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जिंदगी में इंसान को संतुलित संयम एवं सहनशील होना चाहिए जोकि अपने आप में बहुत बड़ा गुण है अत: हमें सभी के साथ प्यार एवं सौहार्दपूर्ण रहना चाहिए उन्होने कहा कि मां बगलामुखी का श्रवण मन को शांति प्रदान करता है।
मां बगलामुखी का हवन यज्ञ मनुष्य को सत्यता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है और यह भी बताता है कि उसका कर्तव्य क्या है उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
अवसर पर श्री कंठ जज,हैरी शंकर शर्मा, विक्रम भसीन, संजीव सोंधी, रविन्द्र बांसल, प्रिंस कुंडल, अनिल चड्डा,रोहित भाटिया, गौरव कोहली, अमरेंद्र कुमार शर्मा,राजेंद्र कत्याल,राकेश प्रभाकर, बलवंत बाला, मुनीश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा,रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार,मोहित बहल, अशोक शर्मा, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अिश्वनी शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, अमरेंद्र सिंह,संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, राकी,बावा जोशी, पंकज,करन वर्मा, राजेश महाजन, संजीव शर्मा, गुप्ता,मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, पंकज, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी,अभिलक्षय चुघ,लक्की,वावा खन्ना, सुनील जग्गी,प्रिंस,पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।