जालन्धर 2 जनवरी (ब्यूरो) : सोमवार को आज खेल मंत्री मीत हेयर ने पंजाब सरकार की ओर से पंजाबी में दुकानों के बाहर बोर्ड लगाने का जो फैसला किया था।
उस का शुभारंभ किया गया। यह श्री राम चौक के नजदीक सुपर क्रीम का की दुकान पर पहला बोर्ड लगा इसकी शुरुआत की गई।
वही खेल मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 21 फरवरी पंजाबी मां बोली दिवस से पहले पहले पंजाब की सभी दुकान और जितने भी शोरूम है उस पर एक पंजाबी का बोर्ड लगा होना अनिवार्य है।
जो दुकानदार 21 फरवरी के बाद तक बोर्ड नहीं लगाया क्या उसको सरकार की ओर से एक फाइन लगाया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ हल्का सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा,हल्का नार्थ के इंचार्ज दिनेश ढल्ल,आप युवा नेता रूबल संधू,सुरिंदर सिंह सोढ़ी,दीपक बाली,गुरमीत सिंह,दुकान के मालिक राकेश कुमार,पुलकित व अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।