जालंधर 31 अगस्त (ब्यूरो) : जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन से सटे शिव विहार में स्थित घर में केयर टेकर का काम करने वाली युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान नितिका के रूप में हुई है। वह पिछले पांच साल से कांग्रेसी नेता रोहन सहगल के घर पर काम करती थी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रख दिया है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
https://www.facebook.com/share/v/Q97AnMF7Kqsni5pV/?mibextid=oFDknk
जानकारी देती हुई मृतका की रिश्तेदार महिला कृष्णा ने बताया कि हमे तो बिल्कुल भी यकीन नहीं है की हमारी लड़की द्वारा सुसाइड किया गया हैं उन्होंने कहा कि जब हम वहां पहुंचे तो वहां कमरे में खून भी गिरा हुआ था।
युवती की फाइल फोटो
जिस पंखे से फंदा लगाया गया है। उसमे भी शक है कि लड़की की एक टांग बेड के ऊपर व दूसरी जमीन पर थी। जोकि बिलकुल शक जाहिर हो रहा है कि यह सुसाइड नही हैं। लड़की द्वारा कोई भी सुसाइड नोट नही लिखा गया है। लड़की पिछले पांच साल से वहां काम कर रही थी।
वहीं दूसरी और मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि एक लड़की द्वारा सुसाइड किया गया हैं। जब हमने मौके पर जाकर देखा तो लड़की पंखे से लटक रही थी।
जिसके बाद उसके शव को उतरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखा गया हैं। परिवार के बयानों पर जो भी बनती करवाई होगी वह की जायेगी।