गैंगस्टर लंडा गैंग के तीन सदस्य भारी मात्रा में हथियारों सहित गिरफ्तार

0

जालन्धर 6 दिसम्बर (ब्यूरो) : जालन्धर देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंडा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 7 पिस्तौल मैगजीन सहित 30 जिंदा रौंद,1 रिवाल्वर 32 बोर 5 जिंदा कारतूस,1 पिस्तौल 315 बोर व एक आई 20 कार बरामद की है।


जानकारी देते हुए एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि थाना फिलोर की पुलिस ने लंडा गैंग के तीन सदस्यों को जजा चौक के पास से सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी निवासी गढ़शंकर,गगनदीप सिंह उर्फ गगन निवासी बिलगा,सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी गोराया को आई 20 कार सहित गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने यह भी कहा कि इन तीनो ने रवि ब्लाचोरिया जो इस समय होशियारपुर जेल में बंद है। इसके कहने पर किसी का कत्ल करना था। इनको हथियार सप्लाई करने के लिए रवि ब्लाचोरिया पटियाला जेल में बंद राजवीर कौशल के साथ होती थी।यह सब लखविंदर लंडा के कहने ओर चलाते थे।यह सब हथियार यूपी मेरठ से लाये जाते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here