जालन्धर 24 जनवरी (ब्यूरो) : 74वें गणतंत्र दिवस को लेकर जालन्धर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
जिसमें जालंधर के डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह और पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने सलामी ली। स्कूल कॉलेज के बच्चों ने आज रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।

गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में आज डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने ध्वजारोहण किया।जिसके बाद यह कार्यक्रम शुरू किया गया।

26 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित होंगे। वे इस कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से करेंगे और बाद में सलामी लेंगे। पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत की गई तो डीसीपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि जालंधर में स्पेशल नाकेबंदी की गई है और गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम की ट्रैफिक रूट चेंज कर दिया गया है कि लोगों को परेशानी ना हो।
