जालंधर 22 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के लांबड़ा गांव में स्थित भगवानपुर इलाके के एक घर को मंगलवार रात चोरों ने निशाना बना लाखों की चोरी कर फरार हो गए।
परिवार वालों को डरा धमका कर उनसे अलमारियों की चाबी ले कैश और गहने लेकर फरार हो गए। परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी देते हुए घर के मालिक अमरीक सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह खाना खाकर सपरिवार लेट गया था कि तभी रात करीब 12:30 बजे चोर छत के रास्ते से घर में दाखिल हो गए। जिसके बाद उन्होंने हमें भी उठा कर डराया धमकाया और घर की चाबी वाली जिसमें करीब 40000 कैश और आठ से 9 तोला सोना, लैपटॉप अन्य माल लेकर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी पुलिस मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट आदि ले रही है।
वहीं दूसरी और मौके पर पहुंचे थाना लांबड़ा के प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली तो मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और परिवार वालों के बयान दर्ज कर लिए है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा की तलाशी ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।